CG Nikay election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर, एक मार्च से पहले पूरे हो जाएंगे चुनाव

urban body and panchayat elections in Chhattisgarh: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया है कि 1 मार्च के पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरे हो जाएंगे। चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा प्रभावित नहीं होगी।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 06:12 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 06:12 PM IST

रायपुर: urban body and panchayat elections in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया है कि 1 मार्च के पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरे हो जाएंगे। चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड एग्जाम भी प्रभावित न हो इसका ख्याल रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यह चुनाव कितने चरण में होंगे इस पर अभी मंथन बाकी है।

read more : PM Gram Sadak Yojana: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा, तीन जिलों में प्रगतिरत कार्यों का करेंगे परीक्षण

बता दें कि आज ही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक के बाद जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव आयोग की सारी तैयारी पूरी हो गई है। जिलों के कलेक्टर, एसपी ने अपनी तैयारी रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराएंगे।

निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के साथ बैठक में प्रदेश के सीएस, डीजीपी भी शामिल हुए। उनके साथ ही आबकारी, परिवहन, शिक्षा, पंचायत, नगरीय निकाय विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदेश के तमाम कलेक्टर और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में जुड़े। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की फाइनल तैयारी की समीक्षा की गई।

read more:  हुंदै ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, सात साल में 600 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, और महज एक महीने के अंदर ये चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो सकते हैं।

 

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब तक पूरे हो जाएंगे?

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के अनुसार, 1 मार्च से पहले चुनाव पूरे हो जाएंगे।

चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव की योजना बनाई जाएगी।

चुनाव कितने चरणों में होंगे?

अभी इस पर निर्णय बाकी है। हालांकि, संभावित योजना के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो सकते हैं।

चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी कैसी है?

राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिलों के कलेक्टर और एसपी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किए जाएंगे।

चुनावों के दौरान कौन-कौन से विभाग शामिल होंगे?

निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के साथ मुख्य सचिव (CS), पुलिस महानिदेशक (DGP), आबकारी, परिवहन, शिक्षा, पंचायत और नगरीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में शामिल हैं।