मुंबई: Attack on Saif Ali Khan, सैफ अली खान पर हमले के मामले में नया अपडेट आया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है… पुलिस के द्वारा कोई उचित जांच नहीं की गई है…”
read more: सिर्फ छह माह में आंध्र प्रदेश के लिये तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई: शाह
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा है कि “सबसे पहले, सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है या किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से उनके लिए खतरा पैदा हो। वकील ने कहा कि उनके पास कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है… उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदल दिया क्योंकि वह (आरोपी) बांग्लादेशी है। वकील संदीप शेखाने ने कहा कि पहले वह बांग्लादेश में था लेकिन अब वह कई सालों से यहां रह रहा है। पुलिस ने कहा कि वह यहां 6 महीने से रह रहा है, यह सच नहीं है, उसका परिवार मुंबई में है”
#WATCH | Saif Ali Khan attack case | Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad’s advocate Sandeep Shekhane says, “First of all, Saif Ali Khan has never made any statement or does not have any grievance with anyone that would create a threat for him from any state, Bangladesh or any… https://t.co/72Gdg49tfv pic.twitter.com/6hyGmwTJty
— ANI (@ANI) January 19, 2025
बता दें कि इसके पहले आज आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां से बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इधर दिल्ली में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि बांग्लादेशी रोहिंग्या दिल्ली और देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अब मैं अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर आप जिन रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, वो आरोप में पकड़े जा रहे हैं, तो अरविंद केजरीवाल मुझे बताएं कि वो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पालने का काम क्यों करते हैं? उस दिन जब आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े हिमायती बनकर निकले थे, तो अब आपको उन अपराधियों के बारे में जवाब देना चाहिए।”