मिर्जापुर। Mirzapur Girl Video Viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की गरीब ऑटो चालक को बीच सड़क पर गालियां देकर पीटते हुए नजर आ रही है। बता दें कि ऑटो चालक की गलती यह थी कि उसने लड़की से किराया मांग लिया था। वारदात के बाद लड़की ने ऑटो चालक को धमकाते हुए कहा था कि जो गलत करेगा, उसे जिंदा गाड़ देगी। वह किसी के बाप से भी नहीं डरती है। इस दौरान ऑटो चालक लड़की से माफी मांगता रहा, लेकिन वह गाली गलौज करते हुए उसे पीटती रही।
मिर्ज़ापुर में एक दबंग लड़की का वीडियो सामने आया है, जो एक ऑटो चालक को पीट रही है और ऑटो चालक इससे माफ़ी मांग रहा है और दीदी कहकर इसको छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। ऑटो चालक इस दौरान इसको कह रहा है ,’ दीदी आपको कुछ नहीं बोले है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर पुरुषों के अधिकार और महिलाओं के द्वारा उनकी प्रताड़ना की चर्चा जोरों पर है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @surabhi_tiwari_नाम के हैंडल से शेयर किया गया।
मिर्जापुर: ऑटो चालक के किराया मांगने पर लड़की ने बुरी तरह पीटा, ऑटो चालक माफी मांगता रहा लड़की पीटती रही, लड़की ने खुद ही वीडियो बनावा कर वायरल भी किया…#Mirzapur #viralvideo pic.twitter.com/6TgFpMfYse
— Surabhi Tiwari Rathi
(@surabhi_tiwari_) January 14, 2025
बता दें कि लड़की की अब और भी रील्स सामने आई हैं। जिसमें वो गुंडागर्दी वाली भाषा में वीडियो बनाती नजर आई है। ये ऐसे गुंडागर्दी वाली रील बनाती है। इसने सिर्फ रील वायरल करने के लिए एक गरीब ऑटोचालक से मारपीट की। प्रशासन को लैंगिक समानता दिखाते हुए तत्काल इस लड़की पर कार्रवाई कर ऑटोचालक को न्याय देना चाहिए।
ये वही लड़की है जिसने अपने बाप के उम्र के गरीब ऑटो चालक से मारपीट की, उनकी छाती लड़की चढ़ गई, उन पर अभद्र टिप्पणी की, फिर इसे अपने इंस्टाग्राम का कंटेंट मानकर रील्स अपलोड कर एक व्यक्ति की इज्जत उसकी अस्मिता से खिलवाड़ की।
इसकी ये रील देखें। कैसे गुंडागर्दी वाली भाषा है। ये ऐसे… pic.twitter.com/vVar8XoNDP
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) January 15, 2025