Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आज अमित शाह पेश करेंगे तीसरा संकल्प पत्र, दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आज अमित शाह पेश करेंगे तीसरा संकल्प पत्र, दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 06:54 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 06:54 AM IST

दिल्ली: Delhi Vidhansabha Chunav 2025 इस समय दिल्ली के सियासी ​गलियारों में खलबली मची हुई है, क्योंकि आने वाले महीने फरवरी में यहां विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है और प्रचार प्रसार तेज कर दी है। तो वहीं दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है। इसी बीच आज बीजेपी अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करने जा रही है।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

Delhi Vidhansabha Chunav 2025 जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह इसे दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जारी करेंगे। इस मौके पर दिल्ली के सातों सांसद और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के संकल्प पत्र में चार प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इन घोषणाओं में दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए कई अहम वादे किए गए हैं।

Read More: National Voters Day 2025 : एमपी के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजधानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम 

गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली करेंगे चुनाव प्रचार

इसके अलावा, शाह राजधानी में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। मतगणना 8 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी। वहीं, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को वर्ष 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र कब जारी होगा?

बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र 2 फरवरी 2025 को दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख क्या है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का चुनाव 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी 2025 को होगी।

बीजेपी के संकल्प पत्र में कौन-कौन से मुद्दे शामिल होंगे?

बीजेपी के तीसरे संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए चार प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, हालांकि इन मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिली थीं?

2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से केवल 8 सीटें मिली थीं।