बिलासपुर: Big Fraud with High Court DAG, हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता से ठगी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। संबंधित मोबाइल धारक और खातेदार के खिलाफ धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में कॉटेज बुक करने के नाम पर अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता से 79 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। खाते को होल्ड कराते हुए पुलिस ने ठगों की पतासाजी शुरू कर दी है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता एसपी काले और अतिरिक्त महाधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय के मोबाइल पर बीते 13 जनवरी को एक वेबसाइट का मैसेज आया था। मैसेज में दिव्य प्रयाग हेरिटेज केम्प आफिस दिव्य प्रयाग कुम्भ कैप द्वारा कॉटेज बुक करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद कॉटेज बुक करने के लिए उन्होंने कुल 79 हजार 600 रुपए बताए गए संबंधित खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
तब यह कहा गया कि, रकम प्राप्त होते ही कंर्फमेशन की जानकारी ईमेल से भेजी जायेगी। लेकिन अगले दिन कंर्फमेशन की जानकारी के लिए संबंधित साइट के नंबर में फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया और न ही कंर्फमेशन की कोई जानकारी दी गई। बाद में महाधिवक्ता कार्यालय के प्रोटोकाल आफिस से उक्त कॉटेज की जानकारी मांगने पर फर्जी बुकिंग होने की जानकारी मिली।
बताया गया है, प्रयागराज कुंभ में ऐसी कोई भी कॉटेज की बुकिंग नहीं हुई है और न ही किसी भी व्यक्ति को इसके लिए अधिकृत किया गया है। ठगी का शिकार होने के बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता ने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में संबंधित फोन नंबर व खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। संबंधित खाते को होल्ड करा दिया गया है। खाता सक्ती जिले के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ठगों के पतासाजी में जुट गई है।