प्रयागराज: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने एक सादे और पारंपरिक समारोह में किया जाएगा। महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।”
इस विवाह से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह विवाह उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के विवाह के बाद दूसरा सबसे सुर्खियों वाला विवाह होगा। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं।
अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इस शादी की वजह से मोटेरा स्टेडियम से अन्यत्र ले जाया गया।
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद अदाणी ने कहा, “मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।”
महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। साथ ही यह समूह गोरखपुर के गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित आरती पुस्तिका की एक करोड़ प्रतियां भी वितरित कर रहा है।
महाकुंभ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।”
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया।
अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी… pic.twitter.com/OoY7BNLWO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
अदाणी समूह के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना भी की। उन्होंने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।
read more: राजनीतिक दलों को सांसदों के लिए आचार संहिता बनानी चाहिए : ओम बिरला