Reported By: Amit Verma
,Dhar Fraud Case News/ Image Credit: IBC24
धार। Dhar Fraud Case News: धार कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी का एक बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसमें आरोपियों ने एक करोड़ 7 लाख 97 हजार 324 रुपए का फर्जी ट्रांजेक्शन किया गया था। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक मुख्य आरोपी सहित कुल पांच आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। बता दें कि, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के कुछ युवक अवैध ट्रांजेक्शन के काम में लिप्त है, जिसके बाद पुलिस टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
शिकायत और पर्याप्त सबूतों के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कांग्रेसी पार्षद रईस बम के पुत्र लइक निवासी पिंजारवाडी, फैजान पिता अनवर उदाजी मार्ग धार, अमीर पिता कलीम जवाहर मार्ग धार, जावेद पिता रईस पिंजारवाड़ी धार और इसरार पिता मुख्तियार डायमंड कॉलोनी धार को संलिप्त पाया गया। इसमें कांग्रेसी पार्षद रईस बम का पुत्र लइक मुख्य आरोपी था जो अपने दोस्तों और परीचितों के खातों को किराए पर लेकर अवैध लेनदेन कर रहा था।
पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्केल और कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एनसीआरपी 1930 पोर्टल के माध्यम से थाना क्षेत्र के कुछ संदिग्ध खातों की जानकारी मिल जाती है। उन खातों को लेकर बैंकों के माध्यम से भी जो जानकारी उपलब्ध होती है उसी को लेकर मामला संज्ञान में लिया और शिकायत के बाद 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक संगठित होकर फर्जी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर कर धार शहर की विभिन्न बैंकों की विभिन्न शाखाओ से फर्जी तरीके से एक करोड़ 7 लाख 97 हजार 324 रुपये का ट्रांजेक्शन किया था।
Dhar Fraud Case News: पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद कुल पांच आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में ऐसे लोगों के खातों की भी जांच कर रही है जिन्होंने अपने बैंक खाता किराए पर दिए हैं या अवैध रूप से उनके खातों में लेनदेन किया जा रहा है उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपी फ़िलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 420,467,468,471,120 क, 66 डी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आगे कि कार्रवाई में जुट गई है।