रीवा: MP Crime News, आज रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवती ने पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। समान थाने से निराश होकर युवती लौटी थी। युवती का आरोप है कि बुजुर्ग ने बेटी बेटी कह कर कई बार बैड टच किया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर एक महिला ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते कार्यालय में आवागमन कर रहे अधिकारियों ने तत्काल मामले की जानकारी परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से माचिस छीनते हुए पीड़िता को अपनी सुरक्षा में ले लिया। बताया गया है कि महिला एक बुजुर्ग द्वारा की गई छेड़छाड़ से आहत थी।
पीड़िता के मुताबिक वह एक संस्थान में काम करती थी, जहां यह आरोपी अक्सर आया जाया करता था और वहां अच्छी नौकरी दिलाने की बात किया करता था। शुक्रवार की सुबह महिला अच्छी नौकरी पाने की लालसा में आरोपी के घर गई थी। जहां बुजुर्ग बेटी बेटी कह कर कई बार बैड टच करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता इसी पूरे मामले की शिकायत लेकर वह समान थाने भी पहुंची लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को थाने से भगा दिया। जिसके बाद निराश युवती ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मेन गेट में स्वयं पर पेट्रोल डालते हुए खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया है।
पूरे मामले के संज्ञान में आते ही जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पीड़िता को सांत्वना देते हुए आरोपी सत्यनारायण पांडे के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। सत्यनारायण पाण्डेय शासकीय प्राचार्य के पद से रिटायर्ड हैं एवं वर्तमान में एक निजी चौरसिया नर्सिंग कॉलेज रीवा में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं।
Follow us on your favorite platform: