Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर: CG crime news, सरगुजा संभाग में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा गलत इलाज के कारण लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बलरामपुर जिले के भलोइसोर गांव का है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के बाद पहले तो महिला की तबीयत बिगड़ी और जब उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में दाखिल कराया गया। वहीं उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है, तो वहीं अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहा है। दरअसल, बलरामपुर जिले के भलोईसोर गांव की रहने वाली लक्ष्मनिया के पैर हाथ में दर्द हो रहा था।ऐसे में परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर विनोद वर्मा को बुलाया और डॉक्टर ने तीन इंजेक्शन लगाने की तैयारी की थी। मगर झोलाछाप डॉक्टर के पहले ही इंजेक्शन लगते ही लक्ष्मनिया को लगाया तब उसे उल्टियां शुरू हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
CG crime news: आनन फानन में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को अंबिकापुर ले जाने की सलाह परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन गंभीर हालात में मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण ही महिला की मौत हुई है।
यह पहला मामला नहीं जब सरगुजा संभाग में इस तरह झोलाछाप डॉक्टरों के लापरवाही के कारण किसी मरीज की जान गई हो। मगर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद अब जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की भी बात जरूर कर रहे हैं।