Surajpur Assembly Election 2023: Jankarwan of IBC24 in Surajpur

Surajpur Assembly Election 2023 : सूरजपुर में IBC24 का जनकारवां, जानिए कौन है यहां का सिकंदर

Surajpur Assembly Election 2023 : सूरजपुर में IBC24 का जनकारवां : Surajpur Assembly Election 2023: Jankarwan of IBC24 in Surajpur

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2023 / 12:04 AM IST
,
Published Date: June 4, 2023 12:04 am IST

सूरजपुर । आज IBC24 का जनकारवां छत्तीसगढ़ के सूरजपुर विधानसभा में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारियां इन दिनों बढ़ी तेजी से चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी वोटर्स को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे है। दोनों ही पार्टी के बड़े नेता चुनावी रैलियां कर रहे है। इसी कड़ी में IBC24 अपने जनकारवां कार्यक्रम के जरिए चुनाव के प्रति जनता का मिजाज जाने का प्रयास कर रहा है।

Read More: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती से रेप, मकान मालिक ने ही बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज 

जनकारवां  में बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने निश्चिच रुप से साढ़े चार सालों में एक भी सड़क का निर्माण नहीं किया है। जब चुनाव नजदीक आया तो इन्होंने सड़क निर्माण के लिए 4 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत करने का ढोंग रचाया। भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही। पीएसी में इन्होंने घोटले किए और मंत्रियों के रिश्तेदारों पीएसी के पद दे दिए। आज के डेट में जितनी नौकरियां निकली है। वो सिर्फ चुनावी दिखावे है।

Read More: Bahanaga train accident live update: पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों को 5, तो घायलों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए

बीजेपी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा ये सारी वैकेंसी जन हित के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली है। बेरोजगार युवाओं के लिए इनकी सरकार ने 15 सालों तक कुछ नहीं किया। आज जब किसान के बेटे के हाथ में प्रदेश की कमान है. तो इनको पीड़ा हो रही है। हमने जनता से जितने वायदे किए थे उसे पूरी तरह से हमने पूरा किया है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers