देवास । मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है। कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। पक्ष और विपक्ष लगातार जनहित रैली कर रहे है। एक और शिवराज की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी है। तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। केंद्र स्तर के नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है। चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और उठापटक शुरु हो गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए IBC24 ने चुनाव स्पेशल Jankarwan कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। आज IBC24 ने देवास विधानसभा में चुनाव स्पेशल Jankarwan कार्यक्रम चलाया।
Jankarwan में जनहित के मु्द्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच जमकर बयान बाजी हुई। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी में विचारों के लेकर काम करने वाले लोग। जब विपक्ष में चले जाते है और उन सब बातों को जो 2003 से विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए निरंतर हम काम करते रहे। ऐसी बातों को विपक्ष के तौर पर तर्क और वितर्क के साथ बात प्रस्तुत करना अपना अपना च्वाइस हो सकता है लेकिन जहां तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम है कि सबका साथ और सबका विकास। वे इस नारे पर पूरी तरह से काम करते है। जाति धर्म और संप्रदाय से परे सबके विकास और कल्याण की बात करते है। जहां तक चहुंमुंखी विकास की बात है। तो जनता को जिसका समर्थन होता है। उसी को जनता चुनती है।
Read more : चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, गुरुवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
भाजपा नेता के बात का पलटवार करते हुए कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर केंद्र में भाजपा कि सरकार बनेगी। तो हम 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन सच्चाई इसके ठीक विपरीत है। आज 2 करोड़ क्या जिनके पास रोजगार थे उसे भी छीन लिया गया। देखिए पूरी की पूरी भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। यहां के विधायक भू-माफिया बन गए है। लैंड पुलिंग की जमीनें उन्होंने अधिग्रहित करा दी है। केंद्र मुख्यमंत्री से झूठी घोषणाएं करवा रहे है।