बलरामपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता का साधने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में IBC24 भी चुनाव स्पेशल Jankarwan कार्यक्रम चला रहा है। IBC24 का जनकारवां आज बलरामपुर जिला पहुंचा। जहां बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर दोनों पार्टी एक दूसरे से भिड़ गई। बीजेपी नेता ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। तब से राज्य में बेरोजगारी दर बढ़ गई है। आज युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार पीएसी जैसे विश्वास पात्र संस्था को भ्रष्ट करने में लगी हुई है। किसानों को उनके फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है।
आज किसानों को उनकी फसल की कीमत किस्त में दी जा रही है। जो कि एक गलत निर्णय है। किसानों को उनका फसला का पैसा एक साथ मिलना चाहिए। किसान साहूकार से कर्ज लेकर खेती करता है। ऐसे अगर सरकार किस्त में पैसा देती है। तो किसान कभी साहूकार का पैसा नहीं पटा पाएगा। बीजेपी नेता के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कहा आज बीजेपी को किसान और युवाओं की याद आ रही है। 15 साल तक इन्होंने प्रदश के किसानो का शोषण किया। जब हमारी सरकार किसान और युवाओ के लिए काम कर रही है। तो उनके पेट में दर्द हो रहा है।