IBC24 Jankarwan Chhindwara : छिंदवाड़ा। वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा में प्रवेश कर चुका है। मध्यप्रदेश के अहम विधानसभा सीटों में से एक सीट छिंदवाड़ा है। तो वहीं छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें कि जिला छिंदवाड़ा चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम और वर्तमान में पीसीसी चीफ कमलनाथ यहां से विधायक हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा एक संसदीय क्षेत्र भी है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद हैं।
IBC24 Jankarwan Chhindwara : आज आईबीसी24 की टीम अपने लोकप्रिय कार्यक्रम को लेकर छिंदवाड़ा पहुंच गई है। जहां टीम ने जनता से बात कर छिंदवाड़ा के विकास और नेताओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बता दें कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है। इतना ही नहीं ऐसा माना जाता है कि पीएम मोदी की आंधी छिंदवाड़ा में आकर थम जाती है। सांसद, विधायक और जिला पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा है।
IBC24 Jankarwan Chhindwara : लोगों से बात करने पर पता चला है कि कुटवारों की यहां महापंचायत होनी थी जो सीएम के द्वारा कैंसिल कर दी गई है। प्रदेश सरकार कुटवारों के लिए नहीं सोच रही है। अन्य जो कर्मचारी हैं उनके लिए सरकार लगातार भत्ता देकर वेतन बढ़ा रही हैं लेकिन कुटवारों का वेतन आज भी 4000 ही है। कुटवारों ने कहा कि अभी तक हमें आस्था की ऐसी कोई किरण नजर नहीं आ रही है जिससे की ये अंदाजा भी लगाया जा सके कि हमारे वेतन में भी सीएम बढ़ोतरी करेंगे।