IBC24 JanKarwaan : भिंड। वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां आज मध्यप्रदेश के जिला भिंड पहुंचा है। मध्यप्रदेश के अहम विधानसभा सीटों में से एक सीट भिंड है। बता दें कि ग्वालियर-चंबल में आने वाला जिला भिंड चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। भिंड में पांच विधानसभा सीटें आती है। इतना ही नहीं ये जिला संदसीय क्षेत्र भी है।
IBC24 Bhind JanKarwaan : बता दें कि साल 2018 के चुनाव में भिंड से संजीव कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने अपने विपक्षी उम्मीदवार भाजपा के राकेश चौधरी को 35896 वोटों से शिकस्त दी थी। कुछ महीने पूर्व ही बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने मायावती की पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
IBC24 Bhind JanKarwaan : ग्वालियर-चंबल के अंतर्गत आने वाला जिला भिंड आज भी विकास की दृष्टि से पीछे है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सीवर लाइन जैसी समस्याओं से जिले की जनता परेशान हो रही है। जनता से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि जिले में युवाओं का पलायन हो रहा है। कोई भी यहां पर अच्छे रोजगार नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जिले में दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार की ओर से रोजगार की कोई परिपक्क व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे जिले का युवा काफी परेशानियों से घिरा हुआ है।
2018
संजीव कुशवाहा बीएसपी – 69107 (अब बीजेपी में हैं)
राकेश चौधरी बीजेपी – 33211
2013
नरेंद्र सिंह कुशवाह बीजेपी – 51170
संजीव सिंह कुशवाहा बीएसपी – 45177
2008
चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी कांग्रेस – 34602
नरेंद्र सिंह कुशवाह एसपी – 25506
2003
नरेंद्र सिंह कुशवाह बीजेपी – 45761
चौधरी राकेश सिंह कांग्रेस – 29304