10th Board Exam: नहीं होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं? कैबिनेट ने दी नई शिक्षा नीति को मंजूरी?

10th board exam cancel! Cabinet approves new education policy? : 10th Board Exam: नहीं होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं? कैबिनेट ने दी नई शिक्षा नीति को मंजूरी?

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 07:49 AM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 12:21 PM IST

नई दिल्ली। 10th board exam cancel : आजकल के लोगों का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म वॉट्सऐप है। इन दिनों वॉट्सऐप में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। इस नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। इसके साथ ही वायरल मैसेज में नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा (10th Board Exam) खत्म करने का दावा किया जा रहा है।

Read More : छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना एक ऐतिहासिक निर्णय है… मंत्री अमरजीत भगत ने वेतन कटौती को लेकर कही ये बात

नहीं होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं?

इतना ही नहीं इस मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि MPhil को भी जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल फरवरी में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में ये मैसेज देश के उन करोड़ों बच्चों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, जिन्हें 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठना है।

Read More : जंगल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, 14,000 हेक्टेयर जलकर खाक

फर्जी साबित हुआ दावा

10th board exam cancel : छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहे इन दावों की पड़ताल की गई तो असली सच सामने आ गया। दरअसल, PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की बात पूरी तरह फर्जी है। PIB Fact Check ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, जिसमें ये कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। PIB Fact Check ने ट्वीट कर वायरल मैसेज को फर्जी बताते हुए सरकार की शिक्षा नीति का लिंक भी शेयर किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें