Fact Check on XBB
Fact Check on XBB : चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 वैरिएंट आक्रामक है, मगर भारत में इस वैरिएंट का कोई असर नहीं देखा गया है। हालांकि, Omicron XBB, ओमिक्रॉन बीएफ.7 या अन्य वैरिएंट के ना के बराबर मामले मिलते रहते हैं। भारत में किसी भी वैरिएंट से घबराने वाली कोई बात नहीं है। मगर ओमिक्रॉन एक्सबीबी वैरिएंट के खतरे से जुड़ी गलत जानकारी फैल रही है।
भारत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करके इस गलत और झूठी जानकारी पर विश्वास ना करने की सलाह दी है। जिसे PIB Fact Check हैंडल से भी रीट्वीट किया गया है।
तो आइए जानते हैं कि इस फेक मैसेज में Omicron XBB Variant से जुड़ी कौन-सी गलत जानकारी फैलाई जा रही थी। जिस पर विश्वास नहीं करना है।
हेल्थ और कोविड से जुड़ी इस फेक न्यूज में ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लक्षण बताए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि कोरोना के इस वैरिएंट में खांसी-बुखार नहीं होता है, जो कि झूठ है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय, डब्ल्यूएचओ या सीडीसी के द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस हेल्थ फेक न्यूज में जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, गर्दन में दर्द, पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द को ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लक्षण बताया जा रहा था। इसके अलावा, निमोनिया और भूख बिल्कुल खत्म होने की बात भी कही जा रही थी।
फेक मैसेज में ओमिक्रॉन एक्सबीबी वैरिएंट को डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा था। इस में कहा गया कि यह वैरिएंट बहुत जल्दी खतरनाक स्टेज पर पहुंचकर जान ले सकता है, जो कि झूठ है।
This message is circulating in some Whatsapp groups regarding XBB variant of #COVID19.
The message is #FAKE and #MISLEADING. pic.twitter.com/LAgnaZjCCi
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 22, 2022
फेक न्यूज में कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन एक्सबीबी वैरिएंट नेजल स्वैब टेस्ट (नाक से होने वाला कोविड टेस्ट) में नहीं पकड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से इस टेस्ट के नेगेटिव रिजल्ट बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैक्ट चेक करके यह जानकारी भी झूठी बताई है।