Holi Special Trains 2024: होली पर घर जानें का हैं प्लान तो यहाँ देख ले ट्रेन का स्टेटस.. रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन..

  •  
  • Publish Date - March 7, 2024 / 11:43 AM IST,
    Updated On - March 7, 2024 / 11:46 AM IST

रायपुर: होली की तारीख नजदीक आ रही है। यह पूरे भारत में बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार के महत्व को पहचानते हुए, भारतीय रेलवे ने बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

इन ट्रेनों का उद्देश्य परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और केरल जैसे राज्यों की यात्रा करने वाले निवासियों को आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।

Read More: Durg Murder News: गनियारी में दादी-पोती की धारदार हथियार से हत्या.. SP मौके पर.. ये नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई..

होली 2024 कब है? (Holi 2024 Date)

इस वर्ष, रंगों का त्योहार सोमवार, 25 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा। होली हिंदू कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत के आगमन का प्रतीक है।

होली स्पेशल ट्रेनों की सूची 2024 (Holi 2024 Special Trains List)

भारतीय रेलवे ने विभिन्न शहरों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं, ताकि देश के लोग होली का त्योहार अपने परिवार के साथ ख़ुशी से मना सकें। विशेष रूप से, दिल्ली से बिहार की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Read More: CG Congress Loksabha Candidate: आज आ सकती हैं कांग्रेस की लिस्ट.. क्या रायपुर से कका आजमाएंगे किस्मत?.. देखें 11 सीटों की संभावित नाम..

यात्रा वृद्धि को संबोधित करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी विशेष ट्रेनों की यात्राएं बढ़ा दी हैं, जिनकी बुकिंग 1 मार्च, 2024 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी हैं। इन एक्सटेंशनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन नं. – ट्रेन का नाम – बढ़ाया गया समय

09051 – मुंबई सेंट्रल-भुसावल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 30-04-2024
09052 – भुसावल-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 01-05-2024
09024 – इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल – 24-04-2024
09023 – पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल – 25-04-2024

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच :250 तक वेटिंग 24, 25 मार्च व 06 अप्रैल खाली है।
  • एसी : मार्च तक 25 से 70 तक वेटिंग

12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • मार्च तक स्लीपर में 250 तक वेटिंग व एसी में 10 से 40 तक वेटिंग, 02 अप्रैल को खाली।

12335 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : 21 मार्च तक 50 से 215 वेटिंग व 22 मार्च से 26 तक खाली
  • एसी : मार्च तक 10 से 30 वेटिंग

12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : स्लीपर में 70 से 295 तक वेटिंग
  • एसी : 18 से 39

22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 50 से 160 तक वेटिंग, सिर्फ 25 मार्च को खाली
  • एसी : 25 से 58 तक वेटिंग, 18 मार्च से 25 तारीख तक खाली

22949 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 100 से 400 तक वेटिंगएसी : 16 मार्च तक 10 से 42 वेटिंग

भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस मार्च तक स्लीपर व एसी में फुल, 8 अप्रैल को 04 से 23 वेटिंग और मई में 09 से 155 तक वेटिंग

विशेष ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग (Booking for Special Trains)

यात्रियों को भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से अपने टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए शीघ्र बुकिंग की सलाह दी जाती है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें