Khairagarh: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। खैरागढ़ में भारी वर्षा के वजह से जलभराव की स्थिति बन गई। नगर भर में पानी भरने से रास्ते भी बंद हो गए हैं, जिससे की वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। साथ ही निचली बस्तियों के घरों में पानी भर जाने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।