Madhya Pradesh: इंदौर में आगामी 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी का चल समारोह परंपरागत रूप से निकाला जायेगा। इस बार इस चल समारोह को 101 साल पूरे हो जाएंगे। इस चल समारोह में कई झांकियां,अखाडे भी निकाले जाएंगे। इस भव्य आयोजन के मार्ग का कलेक्टर आशीष सिंह ने किया निरिक्षण।