Viral Video: Girl changed her clothes in the middle of the road

Viral Video: बीच सड़क पर ही कपड़े बदलने लगी लड़की, घूर-घूरकर देखते रहे लोग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: बीच सड़क पर ही कपड़े बदलने लगी लड़की, घूर-घूरकर देखते रहे लोग, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 11:13 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 11:13 pm IST

Viral Video:  सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए इस हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं कि उन्हें अपने मान मर्यादा का भी ध्यान नहीं रहता है जिसे लेकर वे काफी ट्रोल भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक लड़की अचानक बीच सड़क पर ही कपड़े बदलने लग जाती है, लोग उसे घूर-घूरकर देखते हैं। लोगों को समझ ही नहीं आ पाता है कि आखिर हो क्या रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Bhojpuri Bhabhi Sexy Video : भाभी की कमसिन जवानी ने सोशल मीडिया में लगाई आग, सेक्सी फिगर देख थमी फैंस की सांसे, देखें ये हॉट वीडियो

बता दें कि, इस लड़की का नाम एरी (Ary) है। एरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ary_bloom पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वो ट्रैक सूट पहनकर सड़क से गुजर रही है। बगल में एक ओपन रेस्टोरेंट है, जहां पर लोग बीयर पीते हुए दिख रहे हैं, वहीं थोड़ी ही आगे बढ़ने के बाद एरी के दिमाग में कपड़ा बदलने का खयाल आ जाता है। एरी तुरंत अपना टी-शर्ट उतारने लगती है और अंदर के कपड़े को ठीक करती हैं, फिर वो ट्रैक सूट का पैंट भी उतारती हैं, लोग उन्हें घूर रहे होते हैं, लेकिन एरी सोशल एक्सपेरिमेंट के नाम पर यह बेतुकी हरकत करती हुई नजर आती हैं। एरी जैसे ही अपना पैंट उतारती हैं, उसके नीचे थाई कट गाउन पहनी होती हैं।

Read More: सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सतीशचंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, ACB/EOW कोर्ट ने की सुनवाई

Viral Video:  एरी की हरकत से रेस्टोरेंट में बैठे लोग भौचक्के रह जाते हैं, लेकिन सोशल एक्सपेरिमेंट के नाम पर वो अपने बेतुकी हरकत जारी रखती हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एरी ने पहले से ही ट्रैक सूट के भीतर नीले कलर का थाई कट गाउन पहन रखा था। एरी के इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन भर गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, जब घर में कोई अटेंशन न दे, तो लोग इस तरह की हरकत पर उतर आते हैं। तो वहीं दूसरे ने कहा कि, अटेंशन पाने के लिए मूर्खता की हदें पार कर रहे लोग। बता दें कि, एरी के वीडियो पोस्ट को अब तक 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ary 🧚‍♀️ (@ary_bloom)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो