नई दिल्ली। Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें कई बार लोग फेमस होने के लिए अजीबो-गरीब चीजें करने लगते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग मंदिर के पीछे से बहते हुए पानी को श्रद्धा से चरणामृत मानकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन जब इसकी सच्चाई लोगों को पता चली तो उनके चेहरे का रंग ही उड़ गया।
दरअसल, मंदिर के पीछे बह रहे जिस पानी को लोग चरणामृत समझ कर पी रहे थे असल में वह पानी ठाकुर जी के गर्भगृह के अंदर लगे एसी का है, न कि किसी पूजनीय स्रोत का। इसकी पुष्टि दिर के पूजारी ने भी की है कि यह पानी चरणामृत नहीं है। इस बात को सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं और वीडियो में उनके चेहरे पर निराशा और हैरानी स्पष्ट झलकती है।
Viral Video: बता दें कि, श्रद्धालु अक्सर अपनी भक्ति और आस्था में इतने गहरे डूब जाते हैं कि कई बार वे बिना किसी सत्यापन के किसी भी चीज को पवित्र मान लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ लोगों ने इसे श्रद्धालुओं की मासूमियत और अंधविश्वास का नतीजा बताया है, तो कुछ ने मंदिर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए जाते।
Serious education is needed 100%
People are drinking AC water, thinking it is ‘Charanamrit’ from the feet of God !! pic.twitter.com/bYJTwbvnNK
— ZORO (@BroominsKaBaap) November 3, 2024