नई दिल्ली। Vinesh Phogat Returned To India: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर, खेल से पहले अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट कल भारत लौटी। यहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकली तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं विनेश के स्वागत में उनके गांव बलाली में भी उनका फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि, विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर बात की। विनेश ने कहा कि, ” मुझे जो प्यार और इज्जत मिली है वो 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है। यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है। इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी। हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं। यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी।”
Vinesh Phogat Returned To India: वहीं विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे बजरंग पुनिया ने कहा, “विनेश चैंपियन हैं इसीलिए उनका चैंपियन जैसा स्वागत हो रहा है. मेडल मिलना, ना मिलना भाग्य की बात है. लेकिन उन्होंने जो सड़क से पोडियम तक का सफ़र तय किया है वो पूरे देश ने देखा है। ” विनेश का स्वागत करने पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “आज बहुत बड़ा दिन है. विनेश ने जो भारत के लिए किया है, जो महिलाओं के लिए किया है वो बहतरीन है। “
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है…इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं…मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी…हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई… https://t.co/e6a7KhyGet pic.twitter.com/PcG5Wzlk23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024
Viral Video : महिला ने टैक्सी ड्राइवर को जमकर पीटा,…
13 hours agoDesi Bhabhi Hot Sexy Video : देसी भाभी ने बिस्तर…
14 hours ago