Vinesh Phogat Returned To India: भारत लौटते ही विनेश फोगाट का छलका दर्द, कहा-"यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है" |

Vinesh Phogat Returned To India: भारत लौटते ही विनेश फोगाट का छलका दर्द, कहा-“यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है”

Vinesh Phogat Returned To India: भारत लौटते ही विनेश फोगाट का छलका दर्द, कहा-"यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है"

Edited By :  
Modified Date: August 18, 2024 / 07:38 AM IST
,
Published Date: August 18, 2024 7:38 am IST

नई दिल्ली। Vinesh Phogat Returned To India: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर, खेल से पहले अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट कल भारत लौटी। यहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकली तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं विनेश के स्वागत में उनके गांव बलाली में भी उनका फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

Read More: Aaj Ka Rashifal : रक्षाबंधन पर चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, रोजी-रोजगार में होगी तरक्की, तिजोरी में बढ़ेगा धन 

बता दें कि, विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर बात की। विनेश ने कहा कि, ” मुझे जो प्यार और इज्जत मिली है वो 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है। यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है। इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी। हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं। यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी।”

Read More: Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर इतने समय तक रहेगा भद्रा का साया, यहां देखें किस समय बांधे भाई की कलाई में रक्षा सूत्र 

Vinesh Phogat Returned To India: वहीं विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे बजरंग पुनिया ने कहा, “विनेश चैंपियन हैं इसीलिए उनका चैंपियन जैसा स्वागत हो रहा है. मेडल मिलना, ना मिलना भाग्य की बात है. लेकिन उन्होंने जो सड़क से पोडियम तक का सफ़र तय किया है वो पूरे देश ने देखा है। ” विनेश का स्वागत करने पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “आज बहुत बड़ा दिन है. विनेश ने जो भारत के लिए किया है, जो महिलाओं के लिए किया है वो बहतरीन है। “

 
Flowers