Videshi Madam Video Viral | Photo Credit: @JATtilok_
Videshi Madam Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हंसाते, रुलाते तो कभी रोंगटे खड़े कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग तो खुद को फेमस करने के लिए ही अपना मजाक बनाने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते हैं। ऐसे ही वीडियो होते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगते है। ऐसा ही एक वीडियो अभी सामने आया है, जिसमें एक विदेशी महिला नजर आ रही है, जो दीवार पर लिखी हिंदी लाइन को पढ़ रही है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, महिला अपनी कार के अंदर बैठी हुई है। वहीं, पास में एक दीवार पर 5G नेटवर्क के लिए एक प्रचार लिखा हुआ है, जिसे पढ़ने की कोशिश वो विदेशी महिला कर रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि, जिस तरह कोई बच्चा किसी शब्द के हर अक्षर को बोल-बोलकर उसे जोड़ता है और फिर समझता है कि वहां पर क्या लिखा हुआ है, उसी तरह वो महिला भी हिंदी शब्द को पढ़ रही है।
बता दें कि, यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @JATtilok_ नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बड़ा सुकून मिला ये जानकर कि जैसे हम अंग्रेजी पढ़ते हैं, वैसे ही अंग्रेज हिंदी पढ़ते हैं।’ इस वीडियो पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है- ‘वाह दीदी वाह।’ दूसरे यूजर ने लिखा की यूजर ने लिखा- और नहीं तो क्या, इन्हें कौन सी हिंदी आती है। तो वहीं, एक यूजर ने लिखा की सारे गोरे लोग अंग्रेज नहीं है।
बड़ा सुकून मिला ये जानकर की जैसे हम अंग्रेज़ी पढ़ते हैं वैसे ही अंग्रेज़ हिन्दी पढ़ते हैं!
pic.twitter.com/J9UlQ3WlWu — Tiloka ram (@JATtilok_) March 24, 2025