Publish Date - August 10, 2024 / 08:20 AM IST,
Updated On - August 10, 2024 / 08:26 AM IST
उत्तराखंड। Uttarakhand News : इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर है। वहीं सड़कों पर भी जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। जिस वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। वहीं इस बीच उत्तराखंड से खबर आई है जहां तेज बारिश की वजह से गाड़ी बह गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि उत्तराखंड के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर तेज बारिश के कारण एक जीप उफनते किरोड़ा नाले में बह गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे के समय जीप में 9 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं दो लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
Uttarakhand News : बताया गया कि टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर देर शाम भारी बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफन पड़ा। इसी दौरान एक जीप नाले के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और लापता लोगों की खोजबीन कर रही हैं। नाले के उफनते पानी के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं।
तेज़ बारिश के बीच एक जीप उफनते किरोड़ा नाले में बह गई जीप में 9 लोग सवार थे। 7 लोगो को सकुशल निकाला गया। एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि 2 लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उत्तराखंड के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में हुआ हादसा#Uttarakhand#Tanakpur… pic.twitter.com/CP2RzMfYpe