उत्तर प्रदेश। UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सैलून वाला अपने कस्टमर के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते दिख रहा है। सैलूनकर्मी की इस घिनौनी हरकत देखकर हर किसी ने अपनी नाराजगी जताई। शक होने पर कस्टमर ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो यह सच्चाई सामने आई। इसके बाद, कस्टमर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलून का एक कर्मचारी कस्टमर के चेहरे पर थूक कर उसकी मालिश कर रहा है। यह पूरा मामला सैलून में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। यह वीडियो सामने आते ही लोग इसे देखकर हैरान रह गए। इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब कस्टमर को शक हुआ और उसने दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी चेक करने के बाद पता चला कि सैलून का एक कर्मचारी जिसका नाम जायद है, उसने कस्टमर के चेहरे पर थूक कर मालिश की थी।
वहीं कस्टमर ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सैलून कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सैलून कर्मचारी जायद के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच करने के बाद लखनऊ पुलिस ने सैलून कर्मचारी जायद को गिरफ्तार कर लिया है।
हाल ही में शमली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि सैलून मालिक ने कस्टमर के चेहरे पर क्रीम लगाई थी, जिसकी वजह से कस्टमर को अपनी आंखें बंद करनी पड़ी थी। आंखें बंद करने के बाद, कस्टमर आराम करने लगा था, लेकिन फिर चेहरे की मालिश करने वाले व्यक्ति ने हाथ मुंह के पास ले जाकर चेहरे पर क्रीम रगड़ते समय उसमें थूक दिया. उसने उस थूक को उसी क्रीम में लपेट कर कस्टमर के चेहरे पर रगड़ना शुरू कर दिया।
UP Viral Video: मालिश करवाने वाले कस्टमर को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि सैलून मालिक ने उसके साथ क्या किया, लेकिन वहां मौजूद एक अन्य कस्टमर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और सैलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
▶️ लखनऊ : बेख़ौफ़ सैलूनकर्मी का कारनामा- फ़ेस मसाज़ कराने आये युवक पर थूक से किया मसाज़
▶️ फेस मसाज़ कराने आये युवक के चेहरे पर आरोपी सैलूनकर्मी ने थूक से किया मसाज
▶️ ग्राहक को शक होने पर सीसीटीवी चेक किया तो घटना क़ैद हुई- सैलूनकर्मी की हरकत कैद
▶️ ज़ैद नामक आरोपी ने ग्राहक के… pic.twitter.com/bdYXTm6giF— IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2024
Bhilai: नक्सलियों की मांद से पहली बार निकले युवा तो…
15 hours agoPathalgaon: CM Vishnu Deo Sai के गृह जिले में किसको…
16 hours agoDesi Marathi Bhabhi Sexy Video : आपने भी नहीं देखा…
16 hours agoCM Yadav की मौजूदगी में लाल परेड ग्राउंड में 7…
17 hours ago