Amritsar Katihar Train Marpit Video: घुटने से दबाया गला, फिर बेल्ट से पीटा… ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट का रेल यात्री से मारपीट करते वीडियो वायरल, ये थी वजह

Amritsar Katihar Train Marpit Video: घुटने से दबाया गला, फिर बेल्ट से पीटा... ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट का रेल यात्री से मारपीट करते वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 01:54 PM IST

Amritsar Katihar Train Marpit Video: सोशल मीडिया पर टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक यात्री को बेल्ट से पिटते नजर आए। मामला 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा है, जहां टीटीई यात्री के गर्दन पर लात रखे हुए है और अटेंडेंट उसे बेरहमी से बेल्ट से पीट रहा है। इतना ही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में दोनों उसे ट्रेन से नीचे फेंकने की बात भी कर रहे हैं और उसे खूब गालियां भी दी जा रही है। वहीं, ट्रेन में मौजूद लोग तमाशबीन खड़े हुए है।

Read More: PPF Formula: ये फॉर्मूला अपनाकर पीपीएफ से आप भी बन सकते हैं मालामाल, मात्र इतने साल करना होगा निवेश 

बताया जा रहा है कि यात्री नशे में था और ट्रेन की बोगी में ही उल्टी और बाथरूम कर दिया था। जब टीटी ने यात्री से टिकट मांगा तो उसने बहस शुरू कर दी और टीटी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आने के बाद RPF टूंडला ने TTE राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और अटेंडेंट विक्रम फरार है।

Read More: JKPSC Lecturer Recruitment Latest News 2025: शिक्षक बनने का शानदार मौका, 500 से ज्यादा लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

उत्तर रेलवे के सीनियर DCM कुलदीप तिवारी का कहना है कि यात्री ने महिला के साथ भी अभद्रता की थी। इसकी शिकायत हुई। मौके पर पहुंचे TTE और अटेंडेंट ने महिला यात्रियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पूछताछ की, लेकिन यात्री ने नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp