Tiger Shroff Film Ganpath Poster

Tiger Shroff Film Ganpath Poster: गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिवील हुआ फिल्म ‘गणपत- ए हीरो इज़ बॉर्न’ का नया पोस्टर,धांसू लुक में दिखे एक्टर्स

Tiger Shroff Film Ganpath Poster: गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिवील हुआ फिल्म 'गणपत- ए हीरो इज़ बॉर्न' का नया पोस्टर,धांसू लुक में दिखे एक्टर्स

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 03:36 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 3:36 pm IST

Tiger Shroff Film Ganpath Poster: बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ अपनी नई फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे है। जिसमें टाइगर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं -टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत की,जिसका नया पोस्टर आज गणेश चतुर्थी के मौके पर रिवील कर दिया गया है। गणपत’ का ये नया पोस्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा – ‘उसको कोई क्या रोकेगा…जब बप्पा का है उसके हाथ..आ रहा है गणपत…करने एक नई दुनिया की शुरूआत..इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Kriti Sanon expresses her fear to attempt action sequences opposite Tiger  Shroff in Ganpath | Filmfare.com

 

Tiger Shroff Film Ganpath Poster: साथ ही पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस पोस्टर में टाइगर ने अपने हाथ पर एक लाल कलर की पट्टी बांधी हुई है।जिसपर आग लगी नजर आ रही है। वहीं दूसरी और लीड एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी। जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।”गणपत: ए हीरो इज बॉर्न” फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन एंटरटेन करते नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े-

Shruti Hassan’s weird fan: फैंस की इस अजीबो-गरीब घटना को देख श्रुति की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट का यह वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers