Sakti News: जहरीले से जहरीले सांप का जहर भी उतार देती है इस गांव की मिट्टी, जुड़ी है कई अनोखी मान्यता

Sakti News: जहरीले से जहरीले सांप का जहर भी उतार देती है इस गांव की मिट्टी, जुड़ी है कई अनोखी मान्यता The soil of this village also removes the poison of poisonous snake

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 09:11 AM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 09:11 AM IST

This browser does not support the video element.

नेतराम बघेल,सक्ति: 

Soil removes snake poison सक्तिके कैथा गांव के बारे में मान्यता है कि इस गांव पर नाग देवता का आशीर्वाद है और इस गांव की मिट्टी में इतनी ताकत है जिसे खिला देने मात्र से जहरीले से जहरीले सांप का जहर उतर जाता है। नाग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के कैथा गांव में स्थित बिरतिया बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी रहती है। बाबा और नाग देवता की पूजा के लिए हजारों की तादाद में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हाथ में दूध,लाई नारियल,फूल अगरबत्ती लेकर कतार में अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं।

Read More: MBBS और एमडीएस चिकित्सक आज से हड़ताल पर, वेतन विसंगति और वेतन वृद्धि समेत अनेक मांगों को लेकर देंगे धरना 

Soil removes snake poison किवदंतियों के मुताबिक,सदियों पहले गांव के जमींदार ने एक सांप का जीवन बचाया था, जिसके बदले में सांप ने वरदान दिया था कि इस गांव की मिट्टी को खिलाने मात्र से जहर उतर जाएगा साथ ही जिसे सांप ने काटा हो उसे समय रहते गांव की सरहद में लाया जाए तो उसकी जान बच जाएगी। ये मान्यता आज तक चली आ रही है। यही कारण है कि लोग नाग पंचमी के दिन रायगढ़ , बिलासपुर , महासमुंद , कोरबा , बलौदाबाजार सहित दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए कैथा गांव पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर यहां की मिट्टी अपने घर ले जाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें