रायपुर। देवेंद्र यादव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बलौदा बाजार आगजनी मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की पांचवी पेशी 9 सितंबर सोमवार को बलौदाबाजार CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट करके चौथी पेशी थी। आज भी पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है।