Today News Live Update 20 April: बेंगलुरु में गरजे पीएम मोदी, विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने टैक्स सिटी को टैंकर सिटी में बदला | Today News Live Update 20 April
LIVE NOW

Today News Live Update 20 April: बेंगलुरु में गरजे पीएम मोदी, विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने टैक्स सिटी को टैंकर सिटी में बदला

Today News Live Update 20 April: बेंगलुरु में गरजे पीएम मोदी, विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2024 / 07:43 PM IST
,
Published Date: April 20, 2024 8:11 am IST

नई दिल्ली: Today News Live Update 20 April: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीेएम मोदी ने कहा कि “2014 और 2019 में आपने रिकॉर्ड मतों से जीताकर जो मजबूत सरकार बनाई उसने देश को मजबूत बनाया। तब दुनिया भारत को ‘नाज़ुक’ देशों में गिनती थी। दुनिया सोचती थी कि भारत खुद को डूबेगा हमें भी ले डूबेगा। एक वह समय था, एक आज का समय है। आज सारे देश भारत से दोस्ती करना चाहते हैं, आज भारत में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस चुनाव में INDI गठबंधन के लोग एक घिसा-पिटा टेप रिकॉर्डर लेकर घूम रहे हैं और मोदी और उसके साथी अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ बेंगलुरु के लोगों से आशीर्वाद मांगने आए हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गरीब और मध्यमवर्ग का बहुत बड़ा खर्च स्वास्थ्य संबंधित होता है लेकिन आयुष्मान भारत योजना के चलते आज करोड़ो लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है। भाजपा ने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें इस योजना का और विस्तार किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नादप्रभु कैम्पेगोड़ा ने बेंगलुरु को एक शानदार शहर बनाने का सपना देखा था लेकिन कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय में यहां की हालत बिगाड़ दी। कांग्रेस ने टैक्स सिटी को टैंकर सिटी में बदलकर उसे वॉटर माफिया के हवाले कर दिया… हर जगह बजट को काटा जा रहा है, कांग्रेस सरकार का ध्यान बेंगलुरु की लोगों की समस्या पर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार पर है। “मोदी कहता है देश को ग्रीन एनर्जी हब, फार्मा हब, इलेक्ट्रॉनिक हब, ग्लोबल इनोवेशन हब बनाएंगे ताकि भारत ग्लोबल इकोनॉमी का हब बने लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन कहती है ‘मोदी को हटाएंगे। मोदी की गारंटी है 5G के बाद 6G लाएंगे, वे कहते हैं ‘मोदी को हटाएंगे’, मोदी की गारंटी है AI लाएंगे, वे कहते हैं ‘मोदी को हटाएंगे’…”

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.
 
Flowers