Terror Of Dogs: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, दर्जनों कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, घटना का वीडियो आया सामने

Terror Of Dogs: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, दर्जनों कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, घटना का वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 10:02 AM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 10:04 AM IST

हैदराबाद। Terror Of Dogs:  देश के कई शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। आवारा कुत्तों को लेकर समाज में लोगों की राय भी बंटी हुई है, यही वजह है कि कई बार इस मुद्दे पर बहस और लड़ाई तक देखने को मिल जाती है।  हैदराबाद में एक महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार को मानिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स में सुबह 6 बजे हुई। वीडियो में दिख रहा है कि करीब 15 कुत्ते महिला पर हमला कर रहे हैं और वह अपनी जान बचाने के लिए बहुत मुश्किल से लड़ रही है।

Read More: Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, BJP नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

दरअसलस, महिला सुबह की सैर के लिए निकली थी तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। वीडियो में महिला कुत्तों को अपनी चप्पल से भगाने की कोशिश करती हुई दिख रही है। वह कुत्तों से बचने के लिए अपनी चप्पल से उन पर वार करती रही। लगभग एक मिनट तक महिला अपनी जान बचाने के लिए लड़ती रही, लेकिन वहां कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं था।वीडियो में महिला बहुत डरी हुई दिख रही है लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती है। वह लगातार कुत्तों को भगाने की कोशिश करती रही। वहीं कुछ समय बाद वह सोसाइटी के गेट के पास पहुँच गई और तभी एक स्कूटर पर एक आदमी आया और कुत्तों को भगा दिया। महिला बहुत मुश्किल से कुत्तों के झुंड से बच पाई लेकिन हमले में उसे गंभीर चोटें आईं।

Read More: AFG vs AUS T20 Highlights: टी-20 वर्ल्डकप में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर.. अफगानिस्तानी पलटन ने कंगारुओं को 21 रनों से रौंदा, देखें स्कोरकार्ड

Terror Of Dogs:  महिला के पति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और दावा किया कि इलाके में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है और हाल ही में कई बच्‍चों पर भी कुत्तों ने हमला किया है। उन्होंने सोसाइटी के लोगों से इलाके में कुत्तों को खाना नहीं देने की अपील की क्योंकि यह दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यह अच्छी बात है कि यह एक बड़ी महिला थी जो कुत्तों के झुंड से बच पाई वरना अगर यह घटना किसी बच्‍चे के साथ हुई होती तो शायद वह अपनी जान नहीं बचा पाता। हमारे आस-पास के जानवरों के प्रति हमें सावधान रहना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp