Leopards Playing in Snow: बर्फ में खेलते हुए दिखे हिम तेंदुए, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

ज़ांस्कर

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 08:32 PM IST

लेह: Leopards Playing in Snow: देश का छोर लद्दाख नज़ारों, ऊंचे दर्रों और हिम तेंदुओं के लिए जाना जाता है। लद्दाख में हिम तेंदुओं को र्चान के नाम से जाना जाता है और ये आमतौर पर सर्दियों में केंद्र शासित प्रदेश के ज़ांस्कर क्षेत्र में पाए जाते हैं। इस समय पूरा लद्दाख बर्फ की चादर से ढका हुआ है। हाल ही में ज़ांस्कर क्षेत्र के बर्फ से ढके इलाके में हिम तेंदुओं का एक वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Firing on petrol pump: कर्मचारी ने नहीं भरा पेट्रोल तो सिरफिरे बदमाशों चला दी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात 

वायरल हुआ वीडियो

Leopards Playing in Snow: हिम तेंदुओं का यह वीडियो टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग ने बनाया है। टूर ऑपरेटर ने 5 जनवरी को यह वीडियो पोस्ट किया था। हिम तेंदुओं का वीडियो शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने लिखा, “जंगली आनंद का क्षणभंगुर नृत्य लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी में कहीं हिम तेंदुए।” जल्द ही यह वीडियो वायरल हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp