Sikkim Floods: भारतीय सेना के इंजीनियरों ने 48 घंटे से भी कम समय में बनाया 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

Sikkim Floods: भारतीय सेना के इंजीनियरों ने 48 घंटे से भी कम समय में बनाया 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 07:57 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 07:57 AM IST

Sikkim Floods:  त्रिशक्ति कोर के भारतीय सेना इंजीनियरों ने उत्तरी सिक्किम में 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया है, ताकि लगातार भारी बारिश के कारण कटे हुए सीमावर्ती गांवों को फिर से जोड़ा जा सके। इससे कटे हुए इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को राहत मिली है। सेना के इंजीनियरों ने 48 घंटे से भी कम समय में 20 नॉट से अधिक की गति से बह रहे पानी के ऊपर फुट सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण किया है।

Read More: Hajj Yatra 2024 Death: मक्का में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 1,300 से अधिक हज यात्रियों ने गंवाई जान 

बताया गया कि भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। सीमावर्ती गांवों का संपर्क फिर जोड़ने के लिए सेना देवदूत बनकर सामने आए। यह पुल अब उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने और लोगों के आवागमन और क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Read More: Sambit Patra on Protem Speaker Appointment : ‘प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कानून से नहीं, बल्कि परंपरा से होती है’, संबित पात्रा ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

Sikkim Floods:  भारी बारिश और उसके बाद हुए भूस्खलन ने कई लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग फंसे हुए हैं और व्यापक संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं  राज्य के अन्य हिस्सों को साफ़ करने के प्रयासों के बावजूद, लाचुंग अलग-थलग पड़ा हुआ है। तत्काल राहत उपायों के तहत सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाएँ और ज़रूरी सामान वितरित किए जा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp