Ayodhya News: "कलयुग का श्रवण कुमार", माता पिता को कंधे पर उठाकर तय किया बिहार से अयोध्या का सफर, कराएंगे राम लला के दर्शन |

Ayodhya News: “कलयुग का श्रवण कुमार”, माता पिता को कंधे पर उठाकर तय किया बिहार से अयोध्या का सफर, कराएंगे राम लला के दर्शन

Ayodhya News: "कलयुग का श्रवण कुमार", माता पिता को कंधे पर उठाकर तय किया बिहार से अयोध्या का सफर, कराएंगे राम लला के दर्शन

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date:  January 29, 2024 / 02:34 PM IST, Published Date : January 29, 2024/2:32 pm IST

अयोध्या। Ayodhya News: त्रेता युग के श्रवण कुमार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको कलयुग के श्रवण कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिहार के खगड़िया जिले से अपने माता-पिता को पालकी में बैठाकर कंधे पर लेकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे है और जब यह अपने माता-पिता को लेकर जिन-जिन रास्तों से गुजर रहे हैं वहां लोग कौतूहल बनकर उनको निहारते रह जा रहे हैं।

Read More: Rajim Dhan Kharidi: टोकन नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, धान खरीदी केंद्र के गेट में ताला लगाकर किया बहिष्कार

Ayodhya News: हम बात कर रहे हैं बिहार के खगड़िया जिला व नवादा गांव के निवासी अमरजीत कुमार की, जिनको श्रवण कुमार की फिल्म देखने के बाद प्रेरणा मिली कि वह भी अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएगा और वह एक डंडे के सहारे दो पल्ले में अपने माता-पिता को बैठकर निकल पड़े रामलला के दर्शन कराने। अमरजीत का साफ तौर पर कहना है कि श्रवण कुमार के माता-पिता तो सरयू स्नान नहीं कर पाए थे और उनकी तीर्थ यात्रा भी नहीं पूरी हुई थी लेकिन वह अपने माता-पिता को रामलला के दर्शन भी कराएंगे और मां सरयू का स्नान भी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp