शिमला। Shimla International Summer Festival: शिमला में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2024 का आयोजन हो चुका है, जो 18 जून तक मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया। इस बार 15 से 18 जून तक अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2024 ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा, हालांकि, जून के पहले सप्ताह ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया जाता था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस बार इसका देरी से आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि ग्रीष्मोत्सव में स्टार नाइट के साथ ही इस बार मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित अनाथ बच्चों के लिए ग्रीष्मोत्सव के दौरान एक दिन समर्पित रहेगा, जिसमें वह अपनी प्रस्तुति भी देंगे। चार दिन तक देश के बड़े-बड़े कलाकार यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल न सिर्फ पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी को भी आकर्षण का केंद्र होता है, जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है।
वहीं शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल के दौरान महनाटी भी होगी। इस महनाटी में एक साथ सैकड़ों महिलाएं हिमाचली गानों पर नाटी कर रिकॉर्ड बनाएंगी। इसके अलावा, स्कूली बच्चे भी समर फेस्टिवल में हिस्सा ले सकेंगे। इसके साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए फ्लावर शो, डॉग शो और हेल्दी बेबी कंपटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस महोत्सव में पंजाब, राजस्थान के कलाकार भी पहुंचेंगे।
Shimla International Summer Festival: इस महोत्सव को लेकर महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पर्यटक सीजन है और देश भर से लोग यहां आ रहे हैं उनका शिमला में भव्य स्वागत किया जाएगा और हिमाचल की देव संस्कृति के दर्शन देखने को मिलेंगे।समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे। इसके अलावा शिमला के विभिन्न स्कूलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
#WATCH शिमला (हिमाचल प्रदेश): शिमला में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म महोत्सव शुरू हुआ। चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म महोत्सव की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया। (15.06) pic.twitter.com/4Les0kVJlU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024