Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर। Sheopur Firing News: जहां कभी डकैत सरण लिया करते थे वहीं आज फिर बंदूकों से फायरिंग की आवाजे गूंज रही है। एक बार फिर हथियारबंद बदमाशों ने श्योपुर के सेसईपुरा गांव में अंधाधुध फायरिंग की है और कुछ घरों को चिन्हित कर घरों पर भी गोलियां चलाई है। इस घटना से अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन तब तक यह अज्ञात हथियारबंद बदमाश फरार हो चुके थे। अब पुलिस ग्रामीणों से बातचीत और पूछताछ कर रही है और एक टीम जंगल की ओर अज्ञात बदमाशों की सर्चिंग में रवाना हो गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला शादी का रिश्ता टूटने से जुड़ा हुआ है। जहां मुरैना के एक युवक से सेसईपुरा की युवती से रिश्ता तय हुआ था, लेकिन युवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड देखकर युवती के परिजनों ने यह रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद से युवक अपने दोस्तों के साथ युवती के पिता और परिजनों को धमकी दी थी। हद्द तो तब हो गई जब युवक ने अपने साथ 7 से 8 हथियारबंद बदमाशों को लेकर देर रात पहुंचे और घरों में फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई।
Sheopur Firing News: वहीं इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 2 घंटे की जांच पड़ताल के बाद ही अज्ञात बदमाशों की पहचान कर ली और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों की पहचान कर ली है ग्रामीणों ने नाम सहित बदमाशों की पहचान करवाई है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग और दहशत फैलाने वाले कोई और नहीं बल्कि मुरैना के ही हथियारबन्द बदमाश थे जिनकी पहचान मुरैना के युवराज गुर्जर व साथियों के रूप में हुई है यह सभी सेसाईपुरा में शादी का रिश्ता टूटने के बाद गांव में दहशत फहलाने आए थे ।
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
3 hours ago