गुजरात। Schools Bomb Threat: बीते दिनों गुजरात के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से गुजरात शहर में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई थी। वहीं अब गुजरात पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उऩ्होंने बताया कि स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल का लिंक पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल का कहना है कि, “6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। जिसके बाद तत्काल निरीक्षण के बाद पता चला कि इरादा डर फैलाना था। साइबर अपराध शाखा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि मेल एक रूसी डोमेन के माध्यम से भेजा गया था। आगे की जांच से पता चला कि मेल पाकिस्तान के फैसलाबाद के सैन्य छावनी क्षेत्र से भेजा गया था। इनमें से कई स्कूल मतदान केंद्र थे चुनाव के दौरान डर पैदा करने के लिए हो सकता है। ”
Schools Bomb Threat: हालांकि, गुजरात की घटना दिल्ली और पड़ोसी शहरों के 100 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। वहीं. गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को “फेक” बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे और जांच कर रही है।
#WATCH | Gujarat: On bomb threat emails to schools, Ahmedabad Crime Branch JCP Sharad Singhal says, “On May 6, 36 schools in Ahmedabad received bomb threat emails… After immediate inspection, it was revealed that the intention was to spread fear… An FIR was registered with… pic.twitter.com/DpZ4XuEOJ6
— ANI (@ANI) May 10, 2024
10 नक्सलियों को मारने के बाद आदिवासी गाने पर ठुमके…
12 hours ago