Sachin Tendulkar Reached Ranchi: रांची पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबॉल कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा-बच्चों को खेलता देख बचपन याद आ गया

Sachin Tendulkar Reached Ranchi: रांची पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कहा-'बच्चों को खेलता देख बचपन याद आ गया'

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 07:54 AM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 07:54 AM IST

रांची। Sachin Tendulkar Reached Ranchi: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। जानकारी के मुताबिक वह ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ के फुटबॉल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जो कि ओरमांझी में आयोजित किया। मीडिआ से बात करते हुआ उन्होंने कहा कि, मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं।
Read More: CM Sai Today Program : आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 
जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है। सचिन उनसे मुलाकात करेंगे। वहीं, सचिन तेंदुलकर के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
Read More: Amit Shah CG Visit: आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लेंगे बीजेपी की बैठक 
Sachin Tendulkar Reached Ranchi: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की ओर से, मेरी पत्नी अंजलि और बाकी टीम युवा फाउंडेशन के साथ समय बिताने के लिए यहां हैं। यह एक उल्लेखनीय दिन रहा है, हमारा फाउंडेशन 3 क्षेत्रों में काम करता है, जो शिक्षा, खेल हैं और स्वास्थ्य है ये तीनों मिलकर देश के भविष्य को आकार दे सकते हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp