Reported By: Rachna Banchor
,Assaulted A Woman
प्रतीक मिश्रा, खंडवा:
Assaulted A Woman: एमपी के खंडवा में करवाचौथ के दिन एक महिला से हुई बदसलूकी कि शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की। महिला इस वीडियो में पैर छूकर माफी मांगते हुए भी नज़र आ रही है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जान बचाने छुपे सुपर मार्केट में
घटना शहर के मोघाट थाना क्षेत्र में लाल चौकी के पास की बताई जा रही है, जहां आपस ने कार टकराने पर एक प्रोफेसर दंपत्ति ने दूसरी कार में बैठे दंबगों को टोक दिया। इतने में रईसजादे आग बबूला हो गए और प्रोफेसर तथा उनकी पत्नी पर भड़क गए। जब वे मारपीट पर आमादा हुए तो जान बचाने के लिए प्रोफेसर दंपत्ति पास के सुपर मार्केट में जा छिपे। दंबगों ने पीछा कर यहां भी प्रोफेसर दंपत्ति से सरेआम हाथापाई की। महिला के बाल खींचे और सीसीटीवी फुटेज में तो महिला पैर पड़कर माफी मांगते नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Assaulted A Woman: घटना को लेकर मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि एक दंपति ने शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट और एक्सीडेंट की घटना को लेकर। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में टीम भेज दी गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।