Reported By: Rajeev Rajeev Pandey
, Modified Date: September 28, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : September 28, 2024/4:52 pm ISTरीवा। Rewa News: रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से ह जहा कंपनी में जमा करने के बहाने सर्राफा व्यापारी से 10 लाख रुपए लेकर कर्मचारी लापता हो गया। जानकारी मिलने पर व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। दरअसल, सिटी कोतवाली थाने के फोर्ट रोड पर सराफा दुकान संचालित ने करने वाले अवनीश सोनी पिता रमेश सोनी निवासी मलियान टोला थाना सिटी कोतवाली का जेवरों का लेनदेन दिल्ली के व्यापारी एस जे गोल्ड से होता है।
खरीदी के पैसे आरटीजीएस के माध्यम से जमा करते थे। कुछ दिन पूर्व बिहारी चौक सतना स्थित जूना अगडिया कंपनी का कर्मचारी सुरेश पटेल उनकी दुकान में आया और व्यापारी को अपनी कंपनी का विजटिंग कार्ड दिखाते हुए बोला कि वे रीवा के व्यापारियों से पैसा लेकर दिल्ली स्थित उनके प्रतिष्ठान में जमा करवाता है। पीड़ित उसकी बातों में आ गए और कंपनी को भुगतान होने वाले 10 लाख रुपए उसे दे दिए। आरोपी ने फोन पर दिल्ली एसजे गोल्ड में बात कर पैसे मिलने की जानकारी दी और एक घंटे में पैसे उन तक पहुंचने की जानकारी दी।
Rewa News: दो घंटे बाद जब व्यापारी ने दिल्ली के व्यापारी से पैसों के बारे में पूछा तो उनके पास पैसे नहीं पहुंचे थे। वहीं आरोपी का मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा था। इसके बाद परेशान होकर उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि, आरोपी ने कंपनी में जमा करवाने के बहाने व्यापारी से दस लाख रुपए लिए थे और उसे लेकर लापता हो गया। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आप भी सुनिए घटना के संबंध में सर्राफा व्यापारी हुआ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल ने इराक 24 न्यूज़ चैनल को क्या बताया है।
Dhan Khareedi 2024: CM Sai ने किसानों के लिए कर…
5 hours ago