Reported By: Vinod Wadhwa
,Ratlam News
रतलाम।Ratlam News: रतलाम में शराब के पैसे नहीं देने से नाराज आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने मिलकर एक शख्स की पिटाई कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में चार आरोपियों सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर के कालिका माता क्षेत्र की यह पूरी घटना है। जहां एक युवक के साथ आधा दर्जन से ज्यादा लड़को ने मारपीट कि। रास्ते से गुजर रहे किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई।
Ratlam News: हालांकि घटना के बाद घायल युवक 24 घंटे बाद स्टेशन रोड थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं घायल युवक का रतलाम की सरकारी अस्पताल में ईलाज जारी है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल सवाल इस बात का है कि आखिर कैसे युवा सरेआम कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं लेकिन कोई भी राहगीर बचाव करने नहीं आ रहा है, और तो और लोग तमाशा देख, मोबाइल से वीडियो बना रहे।