Reported By: Vinod Wadhwa
,रतलाम। Ratlam Crime News: रतलाम से होकर जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में बीती रात जमकर चाकू चले। यहां अवैध वेंडर आपस में भिड़ गए, जिसमें तीन वेंडर घायल हो गए। तीनों ही घायल वेंडरो का रतलाम के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। दरअसल, बड़ौदा से रतलाम आ रही जम्मूतवी एक्सप्रेस के जनरल कोच कि यह पूरी घटना है। मेघनगर स्टेशन के पास कोच में खान पान की सामग्री बेचने वाले अवैध वेंडर आपस में भिड़ गए।
आरोप है कि आइसक्रीम बेचने वाले वेंडर दशरथ ने तीन पॉपकॉर्न बेचने वाले वेंडरो पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद जनरल कोच में अफरा तफरी मच गई। घायलों ने तत्काल घटना की जानकारी अपने रतलाम स्थित परिजनों को दी, जिसके बाद ट्रेन जैसे ही रतलाम पहुंची। तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां एक वेंडर की हालत गंभीर बनी हुई है।
Ratlam Crime News: वहीं घटना की सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और रेलवे पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। जीआरपी पुलिस घायल वेंडर नरेंद्र, उमेश और प्रकाश के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सवाल यह है कि आखिर अवैध वेंडर कैसे खुलेआम ट्रेनों में खाद्य सामान बेच रहे हैं, जिन पर ना रेलवे नकल कस पा रही है और ना ही आरपीएफ और रेलवे पुलिस।
Bijapur में शहीद जवान को 2 महीने के मासूम ने…
5 hours ago