सुल्तानपुर।Ram Bhual Nishad: सुल्तानपुर में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला। जहां सपा प्रत्याशी ने दीवाल फांद कर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहावत है कि मजबूरी क्या-क्या न करवाए। दरअसल यह मामला है बुधवार की शाम का है। बताते चलें कि टिकट पाने के बाद तीसरे दिन सपा प्रत्याशी पहली बार दोपहर में सुल्तानपुर पहुंचे और काफिले के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे और शाम को जब समाजवादी पार्टी का काफिला तिकोनिया पार्क के सामने पहुंचा और सपा प्रत्याशी गाड़ी से उतरकर तिकोनिया पार्क पहुंचे तो कुछ समर्थकों ने उन्हें सलाह दी कि आप अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीजिए।
लेकिन पार्क के गेट में बंद था ताला। इस दौरान कांग्रेस नेता तो गेट फांद गए और राम भुआल निषाद से भी काफी अनुरोध किया कि, वे भी गेट फांद कर अंदर आए और माल्यार्पण करें। लिहाजा असहज सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद माल्यार्पण के लिए गेट फांद कर अंदर गए और समर्थकों संग अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, लेकिन माल्यार्पण के बाद रामभुआल निषाद को निकलने में भी काफी परेशानी हुई।
Ram Bhual Nishad: वहीं कुछ लोगों ने उनसे कहा कि आप दीवाल कूदकर माल्यार्पण करने गए थे तो इस बात पर असहज महसूस करते हुए रामभुआल निषाद ने कहा कि पार्क का कर्मचारी जिसके पास चाभी थी वो कहीं गया था इसलिए दीवाल कूदकर जाना पड़ा। बहरहाल रामभुआल निषाद पार्क से तो किसी तरह बाहर निकल आए अब चुनाव में उनकी नैय्या पार होगी या नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
▶️सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला।
▶️सपा प्रत्याशी ने दीवाल फांद कर किया अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण।*
▶️पार्क के गेट में बंद था ताला।
▶️सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद माल्यार्पण के लिए गेट फांद कर अंदर गए#Sultanpur | #UttarPradesh |… pic.twitter.com/oj32o3yTyc— IBC24 News (@IBC24News) April 18, 2024