Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024: देशभर में आज रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं आज सावन का आखिरी सोमवार भी है। ऐसे में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सावन के आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन के खास मौके पर रेत से बेहद खूबसूरत राखी बनाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
बता दें कि, रेत से सुंदर कलाकृति बनाने वाले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक हमेशा अपनी सुंदर कलाकृति को लेकर चर्चा मेंं रहते हैं। इस बार उन्होंने सावन के आखिरी सोमवार और रक्षा बंधन की थीम पर सुंदर कलाकृति बनाई है। सुदर्शन ने इस बार भगवान शिव की तस्वीर के साथ ही 10 फीट लंबी राखी बनाई है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस सुंदर कलाकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।
Raksha Bandhan 2024: वहीं सुदर्शन पटनायक ने कहा, “हमने रक्षाबंधन पर रेत से अलग-अलग कलाकृतियां बनाई हैं। इस बार रक्षाबंधन सावन के आखिरी सोमवार के दिन पड़ता है। ये बहुत ही शुभ दिन होता है। हमने बीच में भगवान शिव की तस्वीर के साथ 10 फीट लंबी राखी बनाई।रक्षाबंधन भाई-बहन के अनोखे प्यार का त्योहार है।” मालूम हो कि, पद्म पुरस्कार विजेता कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दुनिया भर में 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। वह हमेशा अपनी रेत कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं।
रक्षाबंधन पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर विशेष कलाकृति बनाई@sudarsansand #Rakhi2024 #RakhiCelebrations #Shravan2024 #RakshaBandhan #RakshaBandhan2024 #IndianFestivals #रक्षाबंधन #रक्षासूत्र pic.twitter.com/FQA2eLaAIX
— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2024