Rajnandgaon News: अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, इस चीज की मांग को लेकर किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव

Rajnandgaon News: अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, इस चीज की मांग को लेकर किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 06:54 PM IST

राजनांदगांव।Rajnandgaon News: गांव में अवैध शराब की बिक्री से तंग आ चुके राजनांदगांव जिले के ग्राम रामपुर के लोगों ने बड़ी संख्या में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इकट्ठे होकर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें जिला बदर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बीते कुछ समय से रामपुर क्षेत्र में तीन लोगों के द्वारा सक्रिय होकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं गांव वालों के विरोध करने पर शराब कोचियों द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती है। 2 दिन पूर्व ही अवैध शराब का ब्रिकी का विरोध करने पर आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल भी बन गया था।

Read More: Chhath Puja 2024 Rangoli Designs: छठ पूजा के शुभ अवसर पर घर के आंगन में बनाएं रंगोली की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते ही हर कोई करेगा तारीफ

आज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अपने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री करने वाले निगरानी बदमाशों को जिला बदर करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे क्षेत्र के जनपद सदस्य मनीष कुमार साहू ने कहा कि, गांव में संजय और सज्जन टांडेकर द्वारा अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इन लोगों ने दीपावली पर ग्राम समिति के अध्यक्ष और पटेल के घर घुसकर मारपीट किया है।

Read More: दो दिन बाद इन राशियों का शुरू होने जा रहा गोल्डन पीरियड, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, जमकर होगी धन वर्षा 

Rajnandgaon News: उन्होंने कहा कि, इन लोगों के द्वारा गांव में अवैध शराब सट्टे का कारोबार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने पर इनके द्वारा गांव के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है। वहीं शिकायत के बाद भी पुलिस के द्वारा करवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दोनों आरोपी निगरानी बदमाश है और इनका एक अन्य साथी भी इस कारोबार में संलिप्त है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो