जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में लगी आग, 2 मजदूर झुलसे
जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में भीषण आग लग गई। कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर, 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर दमकल की टीम पहुंचे हैं।
#WATCH Jharkhand | A fire broke out in a Coke plant of Tata Steel Factory in Jamshedpur due to an alleged blast in a battery. Five fire tenders at the spot, 2 labourers reportedly injured. pic.twitter.com/Y7cBhVSe1A
बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया
मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर भी किए: बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया pic.twitter.com/YjUFh4j3Dl
शाहीन बाग ड्रग्स मामले पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कही ये बात..
इस मामले में हाल ही में पांचवीं गिरफ़्तारी की गई है। व्यक्ति दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहता था, इसे ड्रग्स के पैसे के लेन-देन और मुख्य आरोपी तक पैसे पहुंचाने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है: शाहीन बाग ड्रग्स मामले पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह pic.twitter.com/BHAaO0OhZt
मेरी ज़िंदगी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। जो सफर जंतर-मंतर की सभा से शुरू हुआ था वह आज राज्य सभा तक पहुंचा है।
मेरी ज़िंदगी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। जो सफर जंतर-मंतर की सभा से शुरू हुआ था वह आज राज्य सभा तक पहुंचा है। मैं अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाकर लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका दिया: राज्य सभा सांसद @raghav_chadhapic.twitter.com/ySANjrRyUG
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। pic.twitter.com/KDZL2mTUd9
#WATCH बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। pic.twitter.com/tEAp3sSf0z