Pratapgarh News: भारी बारिश का कहर…पानी भरने से अंडरपास में फंसी बच्चों और शिक्षकों से भरी वैन, मची चीख पुकार

Pratapgarh News: भारी बारिश का कहर...पानी भरने से अंडरपास में फंसी बच्चों और शिक्षकों से भरी वैन, मची चीख पुकार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 08:50 AM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 08:50 AM IST

प्रतापगढ़। Pratapgarh News:  इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव देखने को मिल रहे हैं। वहीं स्तिथि ऐसी हो गई है कि,  लोगों का घरों से बाहर निकला तक मुश्किल हो गया है। सड़के तालाबों में तब्दील हो गए हैं। इस बीच प्रतापगढ़ से एक खबर सामने आई  है। बारिश के दौरान स्कूली बच्चों और शिक्षिकाओं ने मौत को बेहद करीब से देखा। जलभराव के दौरान अंडरपास में पानी भरने से स्कूल की एक बोलेरो उसमें डूब गई। जिसके बाद लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाल कर स्कूल पहुंचाया गया।

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल

दरअसल, अंडरपास में पानी भरने से स्कूल की एक बोलेरो उसमें डूब गई। बोलेरो की छत ही पानी से बाहर दिख पा रही थी। पूरी बोलेरो में पानी भर गया। जिसके बाद बच्चों और शिक्षिकाओं की चीख पुकार पर आस पास के लोगों ने पानी में उतरकर उनको बाहर निकाला। बताया गया कि, शहर के सिनेमा रोड स्थित आत्रेय एकेडमी में दोपहर बाद छुट्टी होने पर दो शिक्षिकाओं और चार बच्चों को स्कूल की एक निजी बोलेरो घर पहुंचाने जा रही थी। इस दौरान रामलीला मैदान के पास बने रेलवे अंडर पास में पहले से पानी भरा हुआ था। जहां चालक गाड़ी को अंदर ले गया तो पानी के कारण गाड़ी बंद हो गई। वहीं धीरे-धीरे करके गाड़ी पानी में डूबने लगी।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वाले पतियों के शुरू हो गए अच्छे दिन, अब पत्नी रहेगी कंट्रोल में, मानेगी हर एक बात

Pratapgarh News: पानी में गाड़ी को डूबता देख शिक्षिकाओं और बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीख पुकार सुन आस पास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने मशक्कत कर बच्चों और शिक्षिकाओं को पानी से बाहर निकाला। बोलेरो को रस्सी से बांधकर बाहर खींचने का कोशिश की, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण गाड़ी बाहन नहीं निकल पाई। इसके बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजी। जिसकी मदद से गाड़ी को बाहर निकाल कर सभी को सही सलामत स्कूल पहुंचाया गया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो