Posted an objectionable video against Hindu deities

Agarmalwa News: हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट, संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर की ये मांग

Agarmalwa News: हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट, संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर की ये मांग Posted an objectionable video against Hindu deities

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2023 / 08:46 AM IST
,
Published Date: August 9, 2023 8:46 am IST

  दुर्गेश शर्मा, आगर मालवा: objectionable video against Hindu deities आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू देवता के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने पर हिन्दू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है। कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने देर रात नलखेड़ा थाने का घेराव कर दिया और युवक पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा है।

Read More: Anuppur News: SDM ज्योति मौर्य जैसा मामला! नौकरी लगते ही आशिक के साथ फरार हुई नर्स पत्नी, पति ने लगाए ये आरोप

objectionable video against Hindu deities रात करीब 2 बजे से अधिक समय तक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक का मकान तोड़ने की मांग करने पर हु अड़े रहे। जानकारी लगने पर सुसनेर एसडीएम, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल थाने पर मौजूद रहा। मामले में कार्रवाई करते हुए नलखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस ने राउंडअप कर विवेचना शुरू की। साथ ही देर रात एसडीएम द्वारा युवक के मकान का सीमांकन कराने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया गया जिसके बाद जाकर प्रदर्शनकारी थाने से हटे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें