Reported By: Sharad Agrawal
,पेंड्रा।Pendra News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 10 मतदान अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, जिले में 7 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया था जिसमें मतदान से जुड़े कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन इस प्रशिक्षण में जिले में 10 ऐसे शासकीय सेवक थे जिन्होंने प्रशिक्षण में आना उचित नहीं समझा और प्रशिक्षण से गायब रहे।
लापरवाही नहीं बरतने दिेए निर्देश
ऐसे 4 पीठासीन अधिकारी और 6 मतदान अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर लीना मंडावी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ये सभी लापरवाही करने वाले लोग शिक्षा विभाग से जुड़े है और व्याख्याता से लेकर शिक्षक तक के पद पर पदस्थ है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना मंडावी ने लोकसभा निर्वाचन में लापरवाही बरतने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए है।
Pendra News: इसके पहले भी चेकपोस्ट में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की थी और यह लगातार दूसरी कार्रवाई है। बॉक्स जिन पर कार्रवाई हुई – पीठासीन अधिकारीः 1 गोकुल लहरे, उच्च वर्ग शिक्षक 2 अतुल गुप्ता, उच्चा वर्ग शिक्षक 3 नारायण पोर्ते, व्याख्याता 4 मालिकराम टंडन, व्याख्याता मतदान अधिकारीः 1 मुरारी ओटटी, सहायकशिक्षक 2 जोहन सिंह मराबी, प्रधान पाठक 3 रामरतन कैवर्त्य, शिक्षक 4 मनमोहन पैकरा, सहायकशिक्षक 5 चंद्रनिकेश पैकरा, सहायक शिक्षक 6 आलोक शुक्ला, सहायक शिक्षक।