Manu Bhaker Dance Video: ‘काला चश्मा’ गाने पर स्कूली बच्चियों के साथ जमकर थिरकी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

Manu Bhaker Dance Video: 'काला चश्मा' गाने पर स्कूली बच्चियों के साथ जमकर थिरकी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 01:41 PM IST

Manu Bhaker Dance Video: तमिलनाडु। भारतीय निशानेबाज और दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर चेन्नई में वेलाम्मल के विजन फॉर ओलंपिक मेडल 2032 के लॉन्च के दौरान थिरकती हुई नजर आई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि मनु भाकर कुछ बच्चियों के साथ काला चश्मा गानें पर डांस कर रही हैं। बता दें कि ओलंपिक से वापस आने के बाद से ही मनु भाकर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं।

Read More: Contract Employees Regularization Latest Order: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू! प्रदेश सरकार के फैसले पर राज्यपाल की मुहर, अध्यादेश भी हुआ जारी

वीडियो में मनु का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों के इस कार्यक्रम में मनु ने छात्रा के आग्रह करने पर ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस किया। भारतीय शूटर मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनकर इतिहास रच दिया।

Read More: George Kurien filed his Nomination: भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद 

मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी। इसके अलावा 25 मीटर महिला पिस्टल में मनु मेडल जीतने से चूक गईं थी और चौथे स्थान पर रहीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो